भोपाल / 30 रुपए किलो हुई प्याज, 20 रुपए बिक रहा टमाटर, हरी सब्जी भी हुईं सस्ती

 पूरे शहर में सस्ती हुई सब्जियां, हरी सब्जियों के आने से गिरे बाकी के दाम



भोपाल। महंगी सब्जी खरीद रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। करीब एक महीने से आसमान छू रहे सब्जियों के दामों में कमी आई है। प्याज सस्ती होने के साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैँ। 




शहर में पिछले तीन दिनों से सरकारी प्याज के काउंटर से 50 रुपए प्रति किलो के भाव से बेची जा रही प्याज के चलते मार्केट में प्याज के फुटकर दाम घटकर 30 से 40 रुपए तक आ गए हैं। हालांकि अब सरकारी प्याज के दाम फुटकर व्यापारियों द्वारा बेची जा रही प्याज के दाम से ज्यादा हो गए हैं। इसी तरह टमाटर के दाम में भी काफी कमी आई है और ये 20 से 25 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। 




शनिवार को बिट्टन मार्केट में हाट बाजार लगता है, यहां पर प्रशासन ने व्यापारियों के सहयोग से प्याज का सरकारी काउंटर लगाकर 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेची थी। लेकिन इससे पहले ही यहां प्याज 50 रुपए प्रति किलों बिक रही थी। शनिवार को प्याज के दामों में भारी कमी आई गई। और इसके दाम 30 से 40 रुपए प्रति किलो पर आ गए। इसी तरह सब्जियों के दामों में भारी कमी आ गई है।  













































सब्जी  दाम प्रति किलो
प्याज30-40
टमाटर20-25
मटर 60
आलू नया35
आलू पुरानी10
गोभी40
पालक-मैथी-सरसो10 रुपए गड्डी
कद्दू30
लौकी20

शनिवार को 7 जगह लगे सरकारी स्टाल
शनिवार को सरकारी प्याज बेचने के लिए 7 काउंटर बिट्टन मार्केट, पिपलानी, कोलार, लालघाटी, बैरागढ़, शहीद नगर और जहांगीराबाद बाजार में लगाए गए थे। यहां से 3210 लोगों ने 38 क्विंटल प्याज खरीदी। रविवार को न्यू मार्केट, भेल और कोलार में स्टाल लगेंगे।