एमपी नगर- द पिचर्स क्लब एंड लाउंज के स्टाफ पर एफआईआर
भोपाल। एमपी नगर जोन-2 स्थित द पिचर्स क्लब एंड लाउंज में महिला पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी और मारपीट का केस पुलिस ने 15 दिन बाद दर्ज किया है। पत्रकार वहां नशे में धुत युवक-युवतियों का स्टिंग करने के मकसद से पहुंची थी।
वीडियो बनाते देख पब की मैनेजर ने बाउंसर्स के साथ मिलकर उसे न केवल धक्के देकर बाहर निकाल दिया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई। एमपी नगर पुलिस का तर्क है कि पहले दिए गए आवेदन में केवल धक्का देकर बाहर निकालने का जिक्र था। बयान के दौरान मारपीट और छेड़छाड़ की बात सामने आई, इसलिए केस दर्ज करने में वक्त लग गया।
वीडियो डिलीट करने के एवज में 20 हजार का ऑफर
मूलत: दिल्ली निवासी 26 वर्षीय युवती एक राष्ट्रीय चैनल में पत्रकार है। उसके साथ ये घटना 2-3 नवंबर की रात 2 बजे हुई। देर रात तक खुले द पिचर्स क्लब एंड लाउंज में वह स्टिंग करने पहुंची थी। टीआई मनीष राय ने बताया कि क्लब के अंदर पत्रकार ने कैमरे से नशे में धुत युवक-युवतियों का वीडियो बनाना शुरू किया, तभी मैनेजर पलक शर्मा ने उसे रोक लिया।
आरोप है कि वीडियो डिलीट करने के एवज में पहले 20 हजार रुपए का ऑफर दिया गया। जब वह नहीं मानी तो क्लब का पुरुष स्टाफ आ गया और उसे धक्का देकर बाहर करने लगे। क्लब से बाहर लाकर उसे अंधेरे में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की।