रैगिंग / सीनियर्स बिना कारण पीटते हैं, भद्दे कमेंट्स भी करते हैं, ड्रेसिंग स्टाइल बदलने के लिए दबाव बनाते हैं

भोपाल। रैगिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) और आरकेडीएफ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के जूनियर छात्रों ने रविवार को रैगिंग होने की शिकायत यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर की है।



बीयू से पहुंची शिकायत के अनुसार पीड़ित बीई फर्स्ट ईयर सीएस ब्रांच का छात्र है। उसका आरोप है कि उसे मुंशीप्रेम चंद्र हॉस्टल में सीनियर ने रात को बुलाया और रातभर खड़ा करके रखा। बिना किसी कारण पिटाई भी लगाई। सीनियर्स लगातार हॉस्टल में भद्दे कमेंट्स कर मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में बीयू के कुलपति प्रो. आरजे राव का कहना है कि एंटी रैगिंग कमेटी को प्रकरण सौंप कर जांच कराएंगे।



आरकेडीएफ से पहुंची शिकायत के अनुसार छात्र होटल मैनेजमेंट फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसने 5 छात्रों के नाम भी दर्ज कराकर आरोप लगाया कि यह ड्रेसिंग स्टाइल बदलने के दबाव बनाते हैं, मारते हैं। सिगरेट खरीदकर लाने के लिए भी दबाव बनाते हैं। छात्र ने कहा है कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।